संवाददाता
नई दिल्ली। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश सन्नी उर्फ अजीत को शनिवार को दिल्ली के मायापुरी स्थित माया होटल से गिरफ्तार कर लिया। ये अपराधी गैंगस्टर के मुकदमे में गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद से वांटेड चल रहा था।
आरोपी को थाना साहिबाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। टास्क फोर्स (STF) ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश सन्नी उर्फ अजीत को शनिवार को दिल्ली के मायापुरी स्थित माया होटल से गिरफ्तार कर लिया। ये अपराधी गैंगस्टर के मुकदमे में गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद से वांटेड चल रहा था। आरोपी को थाना साहिबाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
STF नोएडा के ASP राजकुमार मिश्रा ने बताया, सन्नी उर्फ अजीत दिल्ली में तिलक नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी की उम्र करीब 38 साल है। सन्नी की मायापुरी दिल्ली में स्क्रैप से निकाले गए पुराने ऑटो पार्ट्स की दुकान है। इसी के बराबर में अजीत और गुरजीत की दुकान है। सन्नी भी पहले इन्ही की दुकान पर काम करता था।
इसी दौरान साल 2018 में सन्नी की पहचान सिकंदराबाद (बुलंदशहर) निवासी शाहनवाज से हुई, जो चोरी की गाड़ियां खरीदने–बेचने का काम करता है। मायापुरी दिल्ली में स्क्रैप से निकाले गए पुराने ऑटो पार्ट्स की दुकान है। इसी के बराबर में अजीत और गुरजीत की दुकान है। सन्नी भी पहले इन्ही की दुकान पर काम करता था। इसी दौरान साल 2018 में सन्नी की पहचान सिकंदराबाद (बुलंदशहर) निवासी शाहनवाज से हुई, जो चोरी की गाड़ियां खरीदने-बेचने का काम करता है।
पूछताछ में सन्नी ने बताया कि वो चोरी की गाड़ियां शाहनवाज से खरीदकर मुल्तान नगर दिल्ली के विनोद जैन को बेचता था। वहां स्क्रैप में इन गाड़ियों को काटकर उसके पार्ट्स बेच दिए जाते थे। साल 2022 में सन्नी ने शाहनवाज से एक चोरी का ट्रक खरीदा, जिसे गाजियाबाद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने पकड़ लिया था।
इस मामले में सन्नी सहित कई आरोपियों को गिरफ्तारी हुई थी और बड़ी संख्या में चोरी के वाहन भी रिकवर हुए थे।मुल्तान नगर दिल्ली के विनोद जैन को बेचता था। वहां स्क्रैप में इन गाड़ियों को काटकर उसके पार्ट्स बेच दिए जाते थे।
साल 2022 में सन्नी ने शाहनवाज से एक चोरी का ट्रक खरीदा, जिसे गाजियाबाद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने पकड़ लिया था। इस मामले में सन्नी सहित कई आरोपियों को गिरफ्तारी हुई थी और बड़ी संख्या में चोरी के वाहन भी रिकवर हुए थे।
इसी केस में सन्नी उर्फ अजीत पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज हुआ था। सन्नी की फरारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। STF के ASP ने बताया, सन्नी ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश से चोरी की गाड़ियों को स्क्रैप में कटवाकर पार्ट्स बेचने की बात कुबूली है। आरोपी पर दिल्ली और गाजियाबाद में 9 मुकदमे दर्ज हैं। कुबूली है। आरोपी पर दिल्ली और गाजियाबाद में 9 मुकदमे दर्ज हैं।