
संवाददाता
गाजियाबाद। अगर पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा की मुहिम रंग लाई तो वह दिन दूर नहीं जब कमिश्नरेट सिसटम में तीन और नये थाने जुड़ जायेंगे। सूत्रों की माने तो पुलिस आयुक्त ने जिन तीन नये थानों का प्रस्ताव शासन को भेजा है वो मोदीनगर सर्किल में स्थापित होंगे।
सूत्रों की माने तो सीपी ने मोदीनगर सर्किल में गोविंदपुरी, सिखेड़ा-सिबली औद्योगिक क्षेत्र व गंगनहर थाने के रूप में तीन नये थानों को स्थापित किये जाने की संस्तुति शासन को भेजी है। कमिश्नरेट प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि इन तीन नये थानों के सृजन करने की अनुमति जल्द ही मिल जायेगी। उसके बाद कमिश्नरेट सिस्टम में २९ थाने हो जायेंगे। सूत्रों के अनुसार सीपी अजय कुमार मिश्रा ने तीन नये थानों का प्रस्ताव उद्योगपतियों के साथ हुई बैैठक के उपरांत शासन को भेजा।
बता दें कि अभी देहात जोन के चार सर्किल अंकुर विहार, लोनी, वेब सिटी, मसूरी व मोदीनगर, के पर्यवेक्षण क्षेत्र में अंकुर विहार, लोनी बॉर्डर, लोनी, ट्रोनिका सिटी, वेब सिटी, क्रासिंग रिपब्लिक, मसूरी, मुरादनगर, मोदीनगर, निवाड़ी व भोजपुर सहित ११ थाने, सिटी जोन के तीन सर्किल घंटाघर कोवाली, नन्दग्राम व कविनगर पर्यवेक्षण क्षेत्र में आने वाले कोतवाली, विजयनगर, नन्दग्राम, सिहानी गेट, कविनगर, मधुबन बापूधाम व महिला थाने के सहित सात पुलिस स्टेशन और ट्रांसहिंडन जोन के तीन सर्किल यानि शालीमार गार्डन, साहिबाबाद व इंदिरापुरम के पर्यवेक्षण में आने वाले शालीमार गार्डन, टीला मोड़, साहिबाबाद, लिंक रोड, इंदिरापुरम, कौशांबी व खोड़ा सहित सात थाने स्थापित हैं। इसके अलावा एंटी हï्यून ट्रेफिकिंग थाने को मिलाकर वर्तमान के थानों की संख्या २६ है।



