
संवाददाता
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी विजय कुमार ने अपना पदभार संभालते ही यूपी पुलिस के विभिन्न पुलिस अधिकारियों को कुल 32 विभिन्न पदक स्वीकृत किए हैं।
32 पुरस्कार विजेताओं में से 3 गाजियाबाद पुलिस के हैं। उनके विवरण हैं: इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी (गोल्ड, इंचार्ज स्वाट टीम), एचसी विपुल कुमार (सिल्वर, पीएस कोतवाली) और कांस्टेबल रवींद्र कुमार (सिल्वर, सर्विलांस सेल, सिटी ज़ोन)। बता दें कि ये मेडल विभाग में बेहतरीन काम करने वाले पुलिस कर्मियों को दिया जाता है।
