
संवाददाता
गाजियाबाद । जीएसटी के तहत हो रही छापेमारी के विरोध में जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छापेमारी की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर व्यापारियों ने जीएसटी कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि छापेमारी की आढ़ में व्यापारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। विभिन्न सेक्टर के अधिकारी व कर्मचारी व्यापारियों को फोन कर जीएसटी जांच के नाम पर धमका कर अवैध वसूली कर रहे हैं। चंद फर्जी फर्म को रोकने के लिए सभी व्यापारियों के यहां जांच सर्वे करना ठीक नहीं है। व्यापारियों ने कहा कि फर्जी बिलिंग व फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात लगाकर रजिस्ट्रेशन कराना विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर सम्भव नहीं है। सचल दस्ते छोटी से छोटी कमियां निकाल कर जुर्माना कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है।
व्यापारियों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराते हुए सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए जाते हैं, जिनकी जांच अधिकारियों द्वारा की जाती है, पेपर ठीक न होने पर आवेदक से स्पष्टीकरण मांगा जाता है, अगर सही तरीके से रजिस्ट्रेशन हो रहा है तो फिर बोगस फर्मों का रजिस्टे्रशन कैसे हो रहा है। व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सर्वे छापे की कार्रवाई तुंरत बंद की जाए और फर्जी व बोगस फर्म का रजिस्ट्रेशन जारी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, अध्यक्ष गोपीचंद, ब्रज मोहन सिंघल, पंकज गर्ग, सुशील गोयल, सुनील गुप्ता, रघुराज सिंह, हरीश शर्मा, राजदेव त्यागी, वसीम अली, धनेश सिंघल, अमित मदान, हितेन्द्र शर्मा, विपिन आदि शामिल रहे।