
दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली के बदरपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ठीक शाम 5 बजे यहां आना था लेकिन शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते उन्हें देर हो गई. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में अव्यवस्था फैलाई जा रही है.
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से केजरीवाल और पाकिस्तान को सबसे ज्यादा तकलीफ है. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा, अरविंद केजरीवाल को शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने से फुर्सत नहीं है.
ली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, भक्त कभी दंगा फैलाने में भरोसा नहीं करते. हम कांवड़ियों की सुरक्षा की गारंटी देंगे. यदि सभी धर्म अपने हिसाब से पूजा-पाठ कर सकते हैं, तो कांवड़िया भी कर सकते हैं. लेकिन जो लोग कांवड़ियों का विरोध करते हैं, उन्हें पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, बोली का नहीं, पुलिस की गोली का सामना करना पड़ेगा.
अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश में दो लोगों ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया, एक राहुल गांधी और दूसरे अरविंद केजरीवाल. उन्हें इसका समर्थन करना चाहिए था लेकिन विरोध किया. शाहीन बाग को लेकर उन्होंने कहा, शाहीन बाग में जो लोग धरने पर हैं, उनका मकसद अनुच्छेद 370 और राम मंदिर जन्मभूमि का विरोध करना है. उनका असली दुख तीन तलाक बिल का पास होना है. रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का घोर विरोध किया.
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली में बीजेपी के चुनावी प्रचार अभियान को धार देने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहांगीरपुरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आतंकवादियों को बिरयानी नहीं खिलाई जा रही है. बिरयानी खिलाने का शौक या तो कश्मीर के अंदर कांग्रेस को था या फिर बिरयानी खिलाने का शौक शाहीन बाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है.
चुनाव आयोग पहुंची आम आदमी पार्टी, प्रचार पर रोक की मांग
आम आदमी पार्टी ने रविवार को निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की। आपको बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वालों की कड़ी निंदा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आरोप लगाया कि कश्मीर में आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोग ही शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे हैं और ‘आजादी के नारे लगा रहे हैं।
आप नेता संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की। सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि निर्वाचन आयोग से आप द्वारा मुलाकात के लिए समय मांगे हुए 48 घंटे हो चुके हैं लेकिन अबतक समय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, ”अगर निर्वाचन आयोग हमें समय नहीं देगा तो हम सोमवार को आयोग कार्यालय के समक्ष बैठकर धरना देंगे।