गाज़ियाबाद

अपराध पर लगाम के लिए Top-50 क्रिमनल्स की कुंडली हो रही है तैयार

गाजियाबाद: जिले में अपराध पर लगाम के लिए टॉप-50 क्रिमिनल्स की कुंडली तैयार की जा रही है. इसके अलावा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद के सभी थाना प्रभारियों को टारगेट दिया गया है.

खाका तैयार कर अपराधी भेजे जाएंगे जेल
अपराध पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस जिले के बड़े अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुट गई है. एसएसपी के निर्देश पर जिले के टॉप-50 अपराधियों की कुंडली तैयार की जा रही है. वहीं अन्य अपराधियों की भी क्रमवार सूची तैयार कर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.

https://twitter.com/i/status/1218466020614000640

अपराधियों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए इनका चिन्हीकरण और वर्गीकरण किया गया है. इसके साथ ही जिले के प्रचलित 179 गैंग और उसके 780 अपराधियों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

थाना प्रभारियों को दिया गया टारगेट
वहीं पिछले 10 सालों में एक्टिव रहे 9461 अपराधियों का उनके पते के साथ जानकारी थानेवार सभी थाना प्रभारियों को मुहैया कराते हुए उनके सत्यापन और निरोधात्मक कार्रवाई का टारगेट दिया गया है. चोरी, लूट, डकैती में शामिल इन अपराधियों के सत्यापन के साथ इनके डोजियर भरवाने को भी कहा गया है. अन्य जिलों से आकर गाजियाबाद में अपराध करने वाले करीब 560 अपराधियों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कार्रवाई करेंगे उच्च अधिकारी
एसएसपी गाजियाबाद की ओर से टॉप-50 क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी के लिए एसपी क्राइम, एसपी सिटी, एसपी देहात को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं अन्य अपराधियों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी सीओ और प्रभारी निरीक्षकों को दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com