खेल

टी-20 वर्ल्ड कप में इस टीम ने 118 रन बनाकर भी 45 रनें से जीता मैच

दुबई. टी20 वर्ल्ड कप के रविवार को खेले गए क्वालिफायर में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) ने इतिहास रच दिया. पापुआ न्यू गिनी ने ग्रुप ए के मुकाबले में केन्या को 45 रनों से हराकर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए क्वालिफाई कर लिया. पापुआ न्यू गिनी के लिए ये जीत ऐतिहासिक है, क्योंकि उसने पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है.

PNG की चमत्कारी वापसी
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में पापुआ न्यूगिनी (Papua New Guinea) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 118 रन बनाए. महज 119 रनों के लक्ष्य को भी केन्या की टीम हासिल नहीं कर सकी और 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

नॉरमन वैनुआ ने 48 गेंदों में 54 रन बनाए

बड़ी बात यह है कि एक समय पापुआ न्यू गिनी ने अपने 6 विकेट महज 19 रनों पर गंवा दिए थे. लेकिन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नॉरमन वैनुआ ने 48 गेंदों में 54 रन बनाकर किसी तरह अपने स्कोर को 118 रनों तक पहुंचा दिया. नॉरमन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

इसके बाद पीएनजी के गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया. पापुआ न्यूगिनी के लिए पोकाना और वाला ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं डेमियन रावु ने 2 विकेट अपने नाम किए. अर्धशतक जमाने वाले नॉरमन वैनुआ ने भी 2 विकेट हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ पीएनजी की टीम ग्रुप ए में 6 में से 5 मैच जीतकर टॉप पर रही और उसने अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया.

आयरलैंड ने भी किया क्वालिफाई
पीएनजी के अलावा आयरलैंड (Ireland) ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ग्रुप बी में 6 मैचों में 4 जीत और बेहतरीन नेट रनरेट के साथ आयरलैंड टॉप पर है और अब वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com