
इस्लामाबाद। ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन पांच दिन के दौरे पर सोमवार की रात पाकिस्तान पहुंचे. ब्रिटेन के शाही जोड़े की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर उतरने के बाद वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुलदस्ता देकर ब्रिटेन के शाही जोड़े का स्वागत किया. इस मौके पर वहां पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त थॉमस ड्रू भी मौजूद थे.
शाही जोड़े के स्वागत के लिए पाकिस्तान ने भव्य तैयारी की थी और प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन का रेड कार्पेट स्वागत किया गया. बता दें कि ब्रिटेन के इस शाही जोड़े की यात्रा यूनाइटेड किंगडम (यूके) के विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय के अनुरोध पर आयोजित की गई है. ब्रिटेन के शाही जोड़े की इस यात्रा से बेहद उत्साहित पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज एक बहुत विस्तृत कार्यक्रम के हिस्से के रूप में देश भर में यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि उनका लोगों से जो संपर्क स्थापित होगा, वह सद्भावना पैदा करेगा.’
विदेश मंत्री कुरैशी ने पांच दिनों की इस यात्रा को लेकर कहा कि 2006 के बाद से यह देश में पहला शाही दौरा होगा जब प्रिंस चार्ल्स और कैमिला, प्रिंस ऑफ वेल्स और डचेस ऑफ कॉर्नवॉल ने पाकिस्तान की यात्रा की. इससे पहले शाही जोड़े के आगमन को लेकर ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रू ने ट्विटर पर कहा था कि यह एक “बहुत ही रोमांचक कार्यक्रम” होगा. उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित रूप से ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान करेगा.
पाकिस्तान में अपने दौरे के दौरान, ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज इस्लामाबाद, लाहौर, गिलगित-बाल्टिस्तान और सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस यात्रा में 1,000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी, और पाकिस्तान की समृद्ध संस्कृति, इसके विविध समुदायों और इसके खूबसूरत परिदृश्यों को ध्यान में रखा जाएगा.



