
साहिबाबाद। इंदिरापुरम से नोएडा दिल्ली जाना जल्द ही आसान हो जाएगा। एनएचएआई की 15 दिन के अंदर तीन अंडरपास खोलेगा। इन तीनों अंडरपास का काम अंतिम चरण में है। फिनशिंग का काम पूरा होते ही अंडरपास चालू हो जाएंगे।
एनएचएआई की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम किया जा रहा है। एनएचएआई की तरफ से दो अंडरपास खोले गए हैं। अभी शिप्रा मॉल कट, काला पत्थर कट और सीआईएसएफ के पास अंडरपास का निर्माण चल रहा है। अधिकारियों की मानें तो इन तीनों अंडरपास का काम अंतिम चरण में है। फिनशिंग का काम शुरू हो गया है।
करीब 15 दिनों में तीनों अंडरपास बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके खुलने से दिल्ली-नोएडा का सफर आसान हो जाएगा। अभी विभाग की ओर से काला पत्थर कट बंद है। ऐसे में वैशाली, इंदिरापुरम और वसुंधरा के वाहन चालकों को नोएडा जाने में परेशानी हो रही है। उन्हें सीआईएसएफ कट से होकर आना-जाना पड़ रहा है। इसके लिए उन्हें कई किमी लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। साथ ही पीक ऑवर्स में वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम से भी जूझना पड़ रहा है। यह तीनों अंडरपास खुलने से वाहन चालक आसानी से आजा सकेंगे।
अंडरपास पर तेजी से काम जारी है। 15 दिन में कई अंडरपास खुल जाएंगे। जिससे वाहन चालकों को दिल्ली-नोएडा आने-जाने में राहत मिलेगी। – मुदित गर्ग, डीजीएम, एनएचएआई
अब नहीं काटना पड़ेगा कई किमी का चक्कर
गाजियाबाद से इंदिरापुरम की सीआईएसएफ रोड पर आने के लिए वाहन चालकों को काफी लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। सीआईएसएफ पर अंडरपास खुल जाने से वाहन चालक आसानी से यूटर्न लेकर आ सकेंगे। ऐसे ही शिप्रा मॉल कट के पास अंडरपास खुलने से इंदिरापुरम से दिल्ली जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। अभी उन्हें रॉंग साइड या फिर सीआईएसएफ कट क्रॉस करके खुले अंडरपास से होकर आना-जाना पड़ता है।



