
दिल्ली। मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना के लिए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में 290 करोड़ रुपये का अनुदान पेश किया. डीटीसी और क्लस्टर बसों के लिए 140 करोड़ और मेट्रो के लिए 150 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. हालांकि, अभी दिल्ली कैबिनेट से अनुदान को मंजूरी नहीं मिली है.
इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी अनुदान पेश किया. सिसोदिया ने डीटीसी की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल की तैनाती के लिए 147 करोड़ रुपये का अनुदान भी पेश किया.
दिल्ली में मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना के लिए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में 290 करोड़ रुपये का अनुदान पेश किया. डीटीसी और क्लस्टर बसों के लिए 140 करोड़ और मेट्रो के लिए 150 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. हालांकि, अभी दिल्ली कैबिनेट से अनुदान को मंजूरी नहीं मिली है. इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने बसों में महिला सुरक्षा के तहत मार्शल की तैनाती के लिए 147 करोड़ रुपए का अनुदान भी पेश किया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीटीसी की बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि 29 अक्टूबर से डीटीसी की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. केजरीवाल ने जल्द ही दिल्ली मेट्रो में भी महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
केजरीवाल सरकार को इन कदमों के लिए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता विजेंद्र गुप्ता ने घेरा था. तिवारी ने केजरीवाल की घोषणा को शिगुफा बताया था. तिवारी मेट्रो का किराया बढ़ाए जाते समय सहमति प्रदान करने और अब चुनाव करीब आने पर फ्री यात्रा की बात करने के लिए केजरीवाल को घोषणा मंत्री बताया था.



