
दुबई। हरियाणा के नूंह जिले की लाडो शामिया आरजू मंगलवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की शरीक-ए-हयात बन गईं। दोनों ने दुबई में निकाह कर लिया। दोनों तरफ खुशी का माहौल है। यह निकाह दोनों देशों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों परिवार में जश्न का माहौल है। इससे पहले इस कपल ने अपना प्री-वेडिंग शूट करवाया, जिसमें दोनाें एक-दूसरे के हाथों में हाथ थाम नजर आए। हसन अली की बैचलर पार्टी की काफी मजेदार रही। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
शामिया हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी की रहने वाली है। शामिया के पिता लियाकत अली पूर्व पंचायत अधिकारी हैं, जबकि वे खुद एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं। निकाह दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में हुआ। बता दें कि शामिया के पिता लियाकत अली ने बताया था कि बंटवारे के वक्त उनके काफी रिश्तेदार पाक चले गए थे। उन्होंने कहा कि बेटी की शादी तो करनी ही है, ससुराल चाहे भारत में हो या पाक में हो, इससे फर्क नहीं पड़ता। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हसन अली को शादी के लिए 6 दिन की छुट्टी दी है।
भारतीय मूल की लड़की के शादी करने वाले चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं हसन अली
बता दें किहसन पाकिस्तान के चौथे क्रिकेटर हैं, जो भारतीय बाला से परिणय सूत्र में बंध गए हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक भी भारतीय मूल की लड़की से शादी कर चुके हैं। मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अप्रैल 2010 में निकाह किया था जिनका एक बेटा है। पूर्व कप्तान जहीर अब्बास भारतीय लड़की से शादी करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी थे। अपने समय के मशहूर बल्लेबाज मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी, हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था।



