
गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस और लोकल इंटेलीजेंस यूनिट हाई अलर्ट पर है। मंगलवार से ही पुलिस ने सीमाओं और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिग अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, एलआइयू घनी बस्तियों की सूचनाएं भी खंगाल रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने मंगलवार से ही भीड़भाड़ वाले इलाकों और सीमाओं पर संदिग्धों की चेकिग शुरू कर दी है।
मॉल, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन व बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सादे कपड़ों में भी घूम रही है। मंगलवार को महाराजपुर बॉर्डर, यूपी गेट, करन गेट, भोपुरा, मोहन नगर चौराहा, बुद्ध चौक, सीआइएसएफ कट, वसुंधरा सेक्टर-15, वैशाली सेक्टर-4 कट, वैशाली व कौशांबी मेट्रो स्टेशन, मंगल चौक, शुक्र चौक, आनंद औद्योगिक क्षेत्र, शालीमार गार्डन आदि स्थानों पर पुलिस ने चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान कोई संदिग्ध नहीं पकड़ा गया। गाजियाबाद की सीमाओं पर आज से पुलिस का बंकर चालू हो जाएंगे। पुलिस कर्मी बंकर से संदिग्धों पर नजर रखेंगे। बंकरों में अत्याधुनिक असलहों से लैस पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी।
एलआइयू खंगाल रही सूचनाएं
पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पसौंडा, गरिमा गार्डन, भोपुरा, महाराजपुर, शक्ति खंड-4 की झुग्गी, कड़कड़ मॉडल, खोड़ा आदि घनी बस्तियों पर एलआइयू की नजर बनी हुई है। एलआइयू यहां से सूचनाएं खंगाल रही है। होटल संचालकों को पहचान पत्र की फोटो कॉपी लेकर जांच पड़ताल के बाद कमरे किराए पर देने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी सीसीटीवी 24 घंटे चालू रखकर रिकाडिंग करने का निर्देश जारी हुआ है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। चेकिग अभियान शुरू हो गया है। पुलिस क्षेत्र में पैनी नजर रख रही है। लोगों से संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।



