
गाजियाबाद : सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक विधेयक पेश किया, जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। इसे लेकर जश्न भी शुरू हो गया है। कई जगह लोगो ने अनार, फूलझड़ी और पटाखे चलाने के साथ ही मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
गाजियाबाद टेलीकॉम एसोसिएशन छोड़े पटाखे
संसद में अनुच्छेद 370 एवं 35ए पर राष्ट्रहित में फैसला सुनाए जाने पर गाजियाबाद टेलीकॉम एसोसिएशन की ओर से राजनगर आरडीसी में जश्न मनाया गया। एसोसिएशन के साथ स्थानीय दुकानदारों ने पटाखे चलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस मौके पर ललित कुमार, संजय बंसल, सचिन, सुमित गर्ग, भोला सिंह, हरीश, मो. आजम, सौरभ, आशीष, खालिद, नितिन, मनीष, एजाज, मोनू सिंह, नीरज, आमिर आदि मौजूद रहे।
परमार्थ समिति व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट परिवार ने जताया हर्ष
अग्रसेन वाटिका में परमार्थ समिति व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल की थाप पर समाजसेवी एवं जनसमूह जमकर थिरके। परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल व बीके शर्मा हनुमान ने संयुक्त बयान में कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित राज्य बनने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश में एकता की झलक दिखाई देगी। वहीं, देश में कश्मीरी पंडितों के जख्म भी भरते दिखाई देंगे। इस मौके पर संदीप सिघल, लोकेश सिघल, अशोक शर्मा, बीके कालरा, आरती बंसल, वीके सिघल, डीके मित्तल, दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे।
टैक्सेशन बार ने कराया मुंह मीठा
गाजियाबाद टैक्सेशन बार के अध्यक्ष अमित शर्मा, मनोज कुमार, प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के जोनल चेयरमैन पुनीत कंसल के कार्यालय पर मिठाई खिलाकर बधाई दी। मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनीत त्यागी ने इसके लिए प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का आभार जताते हुए इसे देश की आजादी के बाद पहला ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय बताया।
व्यापार मंडल ने मिठाई बांटकर जताया हर्ष
जम्मू-कश्मीर राज्य को मुख्यअनुच्छेद में लाने के क्रांतिकारी कदम उठाने के लिए व्यापार मंडल ने खुशी मनाते हुए मिठाई बांटी। व्यापारियों ने भारत माता की जय, जय हिद जय भारत के नारे लगाते हुए अनुच्छेद 370 के साथ 35ए हटाने व प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने पर हर्ष जताया। इस मौके पर अशोक शर्मा, संजय गोयल, प्रवीण बत्रा, राजेश बंसल, संदीप त्यागी, उमेश गर्ग, प्रमोद गुप्ता, राजेश वर्मा, अमित वर्मा, अक्षित वर्मा आदि मौजूद रहे।
शिवशक्ति धाम में मनाया हर्ष
शिवशक्ति धाम डासना के यति नरसिंहानंद ने कहा कि मोदी सरकार ने इतिहास रचा है, जिसके लिए आरएसएस का एक-एक कार्यकर्ता बधाई का पात्र है। स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत हजारों स्वयंसेवको को यह वास्तविक श्रद्धांजलि मिली है, जिन्होंने इस स्वप्न को देखते हुए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी भक्तगणों और साथियों के साथ भारत सरकार इस साहसिक निर्णय के लिए बधाई की पात्र है। यह केवल एक छोटा सा कदम है।
दिल्ली गेट पर व्यापारियों ने मनाया जश्न
नीतिगत आधार पर कश्मीर को देश की मुख्यअनुच्छेद से जोड़ने की बड़ी पहल का व्यापारियों ने दिल्ली गेट बाजार में मिठाई बांटकर व पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर दिल्ली गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव मित्तल, मुकेश गर्ग, शमशेर अली, मनीष मित्तल, विजय कुमार, यशवर्धन, योगेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, तरुण जैन, अमित वर्मा, विजेंद्र, नीरज गोयल, रवि गर्ग, पवन गुप्ता, संजय कांत, सतपाल, धनंजय आदि व्यापारी मौजूद रहे। इसके अलावा घंटाघर बाजार में भी ढ़ोल नगाड़ बजाकर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया।
लोहा व्यापारियों ने खुशी का किया इजहार
भारत सरकार के जम्मू एंड कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के साहसिक और ऐतिहासिक फैसले पर लोहा व्यापार मंडल ने हर्ष जताया है। लोहा व्यापारी डा. अतुल जैन ने बताया कि इन अनुच्छेदओं के चलते यहां का विकास रुका हुआ था और यहां के नागरिक मुख्य विकास अनुच्छेद में शामिल नहीं हो पा रहे थे। व्यापारियों ने पटाखे छोड़ने के साथ ही मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर जयकुमार गुप्ता, राजीव मंगल, मुकेश कुमार, सुबोध गुप्ता, मोहन लाल, राज कुमार अग्रवाल, अमरीश जैन, सतीश बंसल, कपिल गोयल, गौरव शर्मा, ईश्वरचंद बंसल, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मानव उत्थान सेवा समिति ने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर हर्ष व्यक्त किया। समिति के संस्थापक लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। जम्मू कश्मीर के युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा और उद्योग जगत भी पनपेगा। इस मौके पर अशोक चौधरी, ललित कश्यप, अनूप सोनी, पवन शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, रोहित पंडित, आदित्य शर्मा, सुरेश कश्यप, निक्की शर्मा, अरुण पाल, चंद्रपाल, विक्की पहलवान, यश जयंत, बबलु राघव, संदीप यादव एवं कुंजन पंडित जोगिदर जाटव व प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने बांटी मिठाई
उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने अनुच्छेद 370 हटाने की पहल पर हर्ष जताया गया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुदित उदित मोहन गर्ग ने कहा कि एक राष्ट्र एक कानून होने पर देश एकता के सूत्र में दिखाई देगा। हर जगह एक ध्वज और एक कानून होगा। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। मुख्य रूप से अशोक जिदल, रश्मि गुप्ता, सतीश गर्ग, विपिन गर्ग, अमित जिदल, राम अग्रवाल, अशोक शर्मा, अमन अग्रवाल, नानकचंद आदि मौजूद रहे।



