
अदन। यमन के पश्चिमी शहर अदन में सेना के एक शिविर पर गुरुवार को हुए मिसाइल हमले में एक वरिष्ठ कमांडर सहित यमन पुलिस के अनेक कर्मचारी मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी हुती विद्रोहियों ने ली है, जिनका राजधानी सना पर कब्जा है। यह हमला मिलिटरी परेड के दौरान हुआ था।
मेडिकल और सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इस हमले में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक चश्मदीद का कहना है कि अल-जलाह सैन्य कैंप के पास जब सैरिमनी हो रही थी तब स्टैंड के पीछे ब्लास्ट हुआ। सैनिकों का एक समूह किसी का शव लेकर जा रहा था, शायद वे कमांडर थे।
पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र अमिरात ने कहा था कि वह यमन में सैन्य उपस्थिति को कम करने पर विचार कर रहा है। हालाकि इस हमले पर फौरी तौर पर किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।



