
नई दिल्ली/जम्मू। नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल रन पर यह ट्रेन सोमवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई और अंबाला स्टेशन पर पांच मिनट पहले पहुंची और चार मिनट की देरी से दोपहर 2.04 बजे कटरा पहुंची। वहीं, वापसी में वंदे भारत अपराह्न तीन बजे कटरा से रवाना हुई। रात में यह ट्रेन लुधियाना रुकेगी और मंगलवार को सुबह 11 बजे चलकर दोपहर 2.26 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। अगले माह से इसके नियमित परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन से यात्री मात्र आठ घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंच सकेंगे।
देश में विकसित पहली टी-18 के नाम से मशहूर वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है। जल्द ही यह नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने लगेगी। रास्ते में इसका तीन जगह ठहराव होगा। नई दिल्ली से चलने के बाद यह अंबाला, लुधियाना और जम्मू तवी में रुकेगी। अभी दिल्ली से कटरा के बीच का सफर लगभग 12 घंटे का है, लेकिन इस ट्रेन से यात्री महज आठ घंटे में पहुंच सकेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, रफ्तार की जांच होने के बाद अब कुछ तकनीकी ट्रायल किया जाएगा। उसके बाद इसके नियमित परिचालन को लेकर अंतिम फैसला होगा। उम्मीद है कि अगस्त में इसे चलाने की घोषणा कर दी जाए। इस ट्रेन के चलने से माता वैष्णो देवी के भक्तों के साथ ही जम्मू एवं कश्मीर घूमने जाने वालों को भी सुविधा होगी।
ट्रैक के किनारे पोधारोपण
रेलवे ट्रैक किनारे खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण करने की योजना है। सिर्फ दिल्ली मंडल में पांच लाख पौधे लगाए जाएंगे। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही रेलवे की खाली पड़ी जमीन को अतिक्रमण से बचाने में भी मदद मिलेगी।
उत्तर रेलवे ने बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके लिए तीन अगस्त को हरित दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने सभी मंडलों को पत्र लिखकर पांच-पांच लाख पौधे लगाने को कहा है। इस अभियान में रेलवे कर्मचारियों व उनके परिजनों के साथ ही कर्मचारी यूनियन, रेलवे महिला कल्याण संगठन, स्वयं सेवी संस्थाएं, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी तथा विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा।



