
मुंबई। महाराष्ट्र में भारी बारिश से जबरदस्त तबाही की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सिर्फ मंगलवार रात में तीन जगह दीवारें गिरी हैं. इन तीनों घटनाओं में 21 लोगों की मौत हुई है. दीवार गिरने की घटना मलाड ईस्ट, कल्याण और पुणे में हुई है. मलाड ईस्ट में 12 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कल्याण में 3 लोग दीवार की चपेट में आकर मारे गए हैं, पुणे में सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हुई है. ये घटनाएं आधी रात के आस-पास की हैं. इन हादसों में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.
पहली घटना
मुंबई में बारिश से भारी तबाही की खबर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक मलाड इस्ट के पिंपरी पाड़ा में मूसलाधार बारिश की वजह से एक दीवार गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है.
दूसरी घटना
भारी बारिश से दीवार गिरने की दूसरी घटना रात साढ़े बारह बजे मुंबई से सटे कल्याण में हुई है. यहां पर नेशनल उर्दू हाई स्कूल की कम्पाउंड की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. इस दीवार के बगल में कुछ लोग रहते थे. इस दीवार के मलबे की चपेट में ये लोग आ गए. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. रेस्क्यू टीम ने मलबे में से 4 लोगों को निकाला, इनमें से 3 की मौत हो चुकी थी. मरने वालों में 3 साल की एक बच्ची भी शामिल है. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज कल्याण के रुक्मिणी बाई अस्पताल में चल रहा है.
तीसरी घटना
मात्र तीन दिन पहले दीवार गिरने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत का गवाह बनने वाले पुणे में देर रात एक बार फिर दीवार गिरी. इस हादसे की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. ये हादसा पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से हुआ है. ये कॉलेज अम्बेगांव में स्थित हैं.
घटनास्थल पर NDRF की टीम पहुंच गई है और मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में पुणे में जबर्दस्त बारिश हो रही है. आज भी महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, पालघर में भारी बारिश का अनुमान है. खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है.
मुंबई में ‘आफत’ की बरसात जारी
लगातार हो रही भारी बरसात के चलते शहर की रफ्तार पर मानो ब्रेक लग गया है। सड़कों के साथ-साथ अस्पतालों और रेलवे स्टेशन तक पर पानी भरा नजर आ रहा है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है और इसे देखते हुए सरकार ने 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-ऑफिस बंद रखने का फैसला किया है। बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) की ओर से कहा गया है कि आज 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी पब्लिक हॉलिडे कर दिया गया है।



