
कोलंबो। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 तीनों प्रारूपों में क्लीन स्वीप करने की उपलब्धि को विशेष करार देते हुए कहा कि इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘यह बेहद खास है। ऐसा (सभी प्रारूपों में क्लीन स्वीप) पहले कभी नहीं हुआ था। इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है। हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है और इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने कुछ प्रयोग किये और परिणाम शानदार रहे।’’ श्रीलंका ने दिलशान मुनावीरा के 53 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 170 रन बनाये। इसके जवाब में भारत ने कोहली (82) और मनीष पांडे (नाबाद 51) के अर्धशतकों से तीन विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोहली को मैन आफ द मैच भी चुना गया।



